Daily Archives: April 4, 2016

I have written this Hindi poem after a long gap. When the pain is inevitable, my feelings get intense and expressions commemorate in a way, that’s obviously Hindi poetry. कुछ शोख़ रंग बदरंग हुए, कुछ सुर्ख़ ख़्वाब भी ख़ाक हुए, रचकर जोड़े थे कुछ रिश्ते, हर आह तले वो राख हुए | अपने बनकर गैरों ने जब तोड़े मेरे ही आशियाने, अपनेपन की खाल ओढ़, आये थे जो घर बनाने | रातें तो रौशन हुईं नहीं, चटकीले दिन भी स्याह हुए. मंज़िल भी ढूंढें से न मिली, हम बीच राह गुमराह हुए |   — Sangeeta Mishra

1/1
error: Content is protected!